10 powerful business ideas कम से कम खर्च में अधिक मुनाफा देने वाले 10 बिजनेस
आधुनिक युग में महँगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए हम छोटा मोटा काम कर सकते हैं परंतु अपनी ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर सकते इसके लिए हमे आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है इसके लिए हमे सुदृढ़ व्यवसाय की आवश्यकता है business ideas |
लॉकडाउन से लेकर वर्तमान समय तक हमारे भारत में हजारों कंपनिया खडी हो चुकी हैं। यह कंपनियां ऐसे ही रातों-रात खड़ी नहीं हुई। इनके पीछे था एक नई बिजनेस आइडिया सोचने वाला दिमाग और उससे भी ज्यादा कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून जिसने इन्हें इस काबिल बनाया कि ये एक सक्सेसफुल बिजनेस कर पाए।
तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10 टॉप बिजनैस आइडियाज के बारे में बताते हैं –
(1) ब्लॉगिंग – (blogging business ideas)
सबसे पहले हम ब्लोगिंग के बारे में जानेंगे की आखिर ब्लोगिंग होता क्या है आज की इस डिजिटल युग ने जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। हमारा अधिकतर वक्त मोबाइल स्क्रीन पर व्यतीत होता है। क्या आपको पता है, आप मोबाइल से पैसे भी कमा सकते हैं? जो वक्त आप मोबाइल पर फालतू की चीजें स्क्रोल करने में बिताते हैं। वहीं वक्त ब्लोगिंग मे देकर कमा सकते हैं ढेरों पेसा | ब्लॉगिंग आप बिना पैसे लगाए फ्री में भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपकी सहायता करेगा गूगल का ब्लॉगर जहां फ्री वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए 2-3 हजार रुपए हैं तो आप वर्ल्ड प्रेस पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ज्ञान को औरों तक पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे भी कहा जाता है कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी। इस वेबसाइट पर आप अपने ब्लॉग पब्लिश करेंगे। दो-तीन महीने के अंदर आपकी कमाई होने लगेगी। अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको एसईओ का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग का एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉक की रीच बढ़ेगी और आपको फायदा होगा।
(2) बेकरी बिजनेस (bakery business ideas)
सुबह का नाश्ता हो या शाम की चाय या फिर किसी का बर्थडे ही क्यों न हो, बेकरी के प्रोडक्ट्स की जरूरत तो होती ही है। सुबह के नाश्ते की ब्रेड, शाम की चाय के साथ के बिस्किट और बर्थडे का केक हम बेकरी से ही लेते है| आज कल के बच्चों को बेकरी के प्रॉडक्ट बहुत ही पसंद आते हैं घर में कोई भी आयोजन हो वो लोग यही प्रॉडक्ट लाना पसन्द करते हैं |
बेकरी का बिजनेस शुरू करना एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है (business ideas)। इसको शुरू करने में लागत कम आती है लेकिन मुनाफा ज्यादा होता है। अगर आपको केक, बिस्किट आदि बनाना आता है तो आप बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यदि आपको यह नहीं बनाना आता है तो भी आप य़ह काम शुरू कर सकते हैं जैसे किसी शेफ को रखकर, या होलसेल में केक, बिस्किट आदि खरीद कर भी मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद से बना कर यह सारा सामान बेचेंगे तो फायदा ज्यादा होता है।
आप अपने सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी भी कर सकते हैं। बेकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मार्केट में एक दुकान लेनी होगी। जहाँ आप अपनी बेकरी खोल सकें। यदि आपको सही दुकान न मिले तो आप अपने घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
(3) वेडिंग प्लानर – wedding planner business ideas
शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह पल बहुत ही खुशनुमा हो। कोई कमी न रहे।आपने ज्यादातर देखा होगा कि जिस घर में शादी होती है उस घर के लोग मेहमानों की आवभगत में, खाने के मेन्यू, सजावट, आदि कार्यो में इतने लीन रहते हैं कि वह शादी का मजा ही नहीं उठा पाते।
आज के समय मे वेडिंग प्लानर ही एक ऐसा ऑप्शन है जिससे शादी के घर की सारी जिम्मेदारी उसे सौप कर शादी का आनंद लिया जा सके | वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है, कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।
इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स वेडिंग प्लानर के लिए बेहद जरूरी है किया हो। साथ ही क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है। और अगर य़ह गुण आपके अंदर है तो आप यह व्यवसाय कर सकते हैं | इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर के साथ काम कर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके व्यवसाय में आपके काम आएगा। वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको जगह का चुनाव करना होगा , जहाँ आप अपना ऑफिस खोल सकें।
आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं। इसके अलावा आपको एक अच्छी टीम की आवश्यकता होगी एक अच्छी टीम वर्क ही आप को एक अच्छी सफ़लता दिला सकती है वेडिंग प्लानर का काम शुरू करने के लिए कुछ लीगल पेपर वर्क भी करना होता है। जैसे – जीएसटी रेजिस्ट्रेशन, दुकान का नाम रजिस्टर कराना, ट्रेड लाइसेंस आदि। इस व्यवसाय को शुरू करने में अच्छी खासी इनकम लगती है। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो यह व्यवसाय न्यूनतम छह से सात लाख में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।
आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कि बहुत कमी है और जिस हिसाब से आज के समय में प्रतियोगिता बढ़ रही है लोगों कि व्यस्तता भी बढ़ रही है। मगर शादी इंसान के जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होता है और हर कोई उसे खूबसूरत बनाना चाहता है। ऐसे में एक वेडिंग प्लानर ही होता है जो आपकी शादी से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पुरा करने में आपकी मदद करता है।
वो खाने का मेन्यू से लेकर, शादी का डेकोरेशन हो या फिर अन्य कोई काम सब वेडिंग प्लानर ही देखता है जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वेडिंग प्लानर सबसे बेस्ट बिजनेस आइडियाज में से एक है |
(4) सोलर पैनल का बिजनेस – (Solar Panel Business Ideas)
सोलर पैनल एक बेस्ट बिजनेस आइडिया हैं जिसका जिक्र होना तो लाजमी है। सोलर पैनल बिजनेस आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है |
सोलर ऊर्जा का प्रयोग प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि को कम करने के लिए किया जा रहा है |सोलर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा हैं | देश में बिजली का जितना उत्पादन होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है ऐसे में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है इस हेतु सोलर ऊर्जा एक महत्वपूर्ण उपाय है और इस समस्या से निजात दिला सकता है |
सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है, जिस पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को बिजली में बदल देते हैं। घर हो या कार्यालय हो हम सभी जगहों पर सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं | सोलर पैनल कम्पनियों की फ्रेंचाइजी, सोलर प्लांट आदि कई माध्यमों से हम सोलर पैनल का व्यवसाय कर सकते हैं | सोलर बल्ब, सोलर पंप, सोलर वाटर हीटर, सोलर मोबाइल चार्जर आदि। प्रोडक्ट सोलर ऊर्जा से चलते हैं इन उत्पादों को बेच कर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
आने वाले समय में सोलर ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ने वाली है आज जिस तरह बिजली की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रहीं, बिजली के दाम बढ़ रहे हैं लोगों मे सोलर ऊर्जा की तरफ आकर्षण बढ़ रहा है उस हिसाब से तो भविष्य में सोलर ऊर्जा का बिजनस बढ़ने वाला तथा मुनाफा कमाने वाला होगा सरकार भी इसे बढ़ाने पर योगदान दे रहीं हैं | जिस तरह से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है प्रत्येक परिवार को उस हिसाब से बिजली उपलब्ध करवा पाना सरकार के लिए भी किसी समस्या से कम नहीं है । इस समस्या को देखते हुए आने वाले समय में सोलर पैनल ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |साथ ही सरकार द्वारा भी आपको सहायता प्रदान की जाती है बड़े बिजनेस के तौर पर बेस्ट ऑप्शन है आपके पास |
आप दो प्रकार से सोलर पैनल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं – (1) सरकारी (2) गैर सरकारी अगर आप सरकारी फ्रेंचाइजी लेते है तो आपको सोलर प्लांट के लिए सत्तर से अस्सी हजार रुपये प्रति किलो वाट के हिसाब से खर्चा आता है वही आप गैर सरकारी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आप को आठ से दस लाख रुपए का खर्चा आता है |
(5) पतंजलि फ्रेंचाइजी बिजनेस – (Patanjali Franchise Business Ideas)
अगर आपके पास किसी ब्रांड की डीलरशिप है तो आप उस ब्रांड के सामान को होलसेल कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए पतंजलि की फ्रेंचाइजी बेस्ट हैं।
पतंजलि उत्पाद हर्बल होने के कारण लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किए जाते हैं कुछ ही समय में पतंजलि ब्रांड भारत का प्रसिद्धी प्राप्त ब्रांड बन गया है य़ह सब देखते हुए आप जान सकते हैं कि व्यवसाय अच्छा खासा चलने वाला है | आप पतंजलि ब्रांड के ऑनर से बात करके पतंजलि की डीलरशिप ले सकते हैं और उत्पाद खरीद कर अपना काम चालू कर सकते हैं |
आप दो माध्यमों से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं – (1) . उत्पादों को होल सेल करके (2). उत्पादों का रिटेल बिजनेस करके |
आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन भी ले सकते हैं ? जी हाँ, यह आसान है। पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी patanjali.dealership@gmail.com पर फॉर्म भर के मेल करना होगा।
जिसके बाद पतंजलि का हेड ऑफिस आपके फॉर्म को देखेगा, अगर उन्हें सारी जानकारी सही लगेगी, तो आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी।
आपको पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 350 वर्ग फिट जगह की आवश्यकता होगी यहि नहीं आबादी कम से कम एक लाख होनी चाहिए तभी आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं |
पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग पाँच से सात लाख रुपये का खर्चा आता है। इस व्यवसाय में हम जितना लगाएंगे उतना अधिक मुनाफा कमा पाएंगे | पतजंलि ब्रांड, लोगों का भरोसेमंद ब्रांड है लोगों की आवश्यकताओं की सभी वस्तुओं की पूर्ति करती है अगर आपकी शॉप अच्छी जगह है तो बिक्री भी अच्छी होगी |
आधुनिक समय में देश से लेकर विदेशों तक में हर जगह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स कि जबरदस्त मांग बढ़ रही है हर कोई हर्बल प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग कर रहा है और जब भी बात हर्बल प्रोडक्ट की आती है तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहला नाम पतंजलि का ही आता है। ये बिजनस भविष्य में भी बढ़ने के आसार हैं | मार्केट में पतंजलि के प्रोडक्ट की माँग इतनी बढ़ रही है कि यह जितनी जल्दी स्टॉक में आता है उतनी ही जल्दी स्टॉक खत्म भी हो जाता है। अब आप इस बात से तो पता लगा ही सकते हैं कि अगर आप पतंजलि का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होगा | इसमें पैसा इन्वेस्ट करना आपको एक अच्छा फायदा देगा।क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जो मार्केट में कभी कम नहीं होने वाला |
(6) ग्रोसरी शॉप – (Grocery Shop Business Ideas)
ग्रोसरी शॉप एक अच्छा माध्यम है व्यवसाय करने का ग्रोसरी शॉप के द्वारा हम अच्छी इनकम चालू कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि ग्रोसरी शॉप होती क्या है इसके लिए हमे क्या करना होगा और केसे करना होगा | ग्रॉसरी शॉप रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभाती है य़ह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है |
इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि हम ग्रोसरी शॉप वहाँ खोले जहा कोई और ग्रॉसरी शॉप ना हो तथा जहा आसपास लोग रहते हो मार्केटिंग अच्छी हो य़ह छोटी छोटी बाते आपको ध्यान रखनी आवश्यक है | जगह अच्छी होना एक अच्छे व्यवसाय के लिए आवश्यक है | दूसरी जरूरत है कि दुकान का साइज ज्यादा छोटा ना हो सामान आराम से आ जाए और ग्राहको को आसानी से दिखे |
ग्रॉसरी शॉप मे बंद पैकेट और खुला दोनों प्रकार का सामान होना चाहिए मुख्य रूप से आटा , दाल, चीनी, मसाले, नमकीन, बिस्किट आदि सामान होना चाहिए। इसके अलावा आप कोल्ड ड्रिंक आदि भी रख सकते हैं। आप अपनी दुकान में कॉस्मेटिक का भी कुछ सामान रखें। इसके अलावा आप दूध, ब्रेड, फ़िनायल, साबुन आदि भी अपनी दुकान में रखे | समान्य ग्रॉसरी शॉप खोलने में लगभग 2 से 3 लाख रुपये तक का खर्चा आता है बाकी शॉप के हिसाब से ज्यादा कम हम बढ़ा सकते हैं इसके साथ ही आप बड़ी शॉप खोलना चाहते है तो अधिक तथा छोटी शॉप पर कम खर्चा आता है फिर धीरे धीरे आप अपने छोटे कार्य को और आगे बढ़ा कर सकते हो |
हर उपभोक्ता चाहता है कि उसकी दुकान अच्छी चले ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। इसके लिए वह प्रयास भी करता है। आप अपनी दुकान पर वे सामान रखें जो लोग ज्यादा खरीदते हों, आम जरुरत का हो रोजमर्रा जीवन-शैली से जुड़ा हो ऐसा करने पर आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता का स्वभाव भी ग्राहको का विस्वास जितने में मददगार होता है जितना कोमल स्वभाव होगा उतना ही ग्राहको की संख्या बढ़ेगी | ग्रोसरी शॉप मे कमाई भी अच्छी खासी हो जाती हैं ग्राहको की संख्या कमाई को और अधिक बेहतर बनाती है
ग्रोसरी शॉप एक सदाबहार बिज़नेस में से एक हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो उनकी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योंकि खाने पीने कि चीजों कि मार्केट में सदैव मांग बनी रहती है और इस व्यवसाय में घाटे की गुंजाइश भी बहुत कम होती है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा से चलते आया है और भविष्य में भी ऐसे ही चलते रहेगा |
(7) ट्यूशन / कोचिंग क्लासेस- (tuition coaching business ideas)
कोचिंग क्लास एक बहुत ही शॉर्ट एंड स्वीट बिजनेस है | ट्यूशन चालू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी पसन्दीदा विषय में पारंगत होना जरूरी है वो कोई सा भी विषय हो सकता है |
ट्यूशन बच्चों के लिए शिक्षा का वह माध्यम है जो स्कुल के अतिरिक्त कम समय मे क्वालिटी वाली पढ़ाई देता है। इसमें बच्चे को स्कूली पाठ्यक्रम के मुख्य बिंदुओं पर सार रूप मे ध्यान आकर्षित कर बच्चे को Exams की दृष्टिकोण से सक्षम बनाया जाता है।
ट्यूशन के लिए एक कमरा, कुछ टेबल, कुछ कुर्सियां, एक बोर्ड, एक मार्कर और एक डस्टर साथ ही जिस विषय में आप उपलब्धि प्राप्त है उस विषय को पढाना शुरू कर सकते हैं | इसके अलावा भी आप अनेक भाषाओं की जानकारी रखते हों तो आप आसानी से बिना एक भी पैसा लगाए आप एक छोटा सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | इस छोटे से बिजनेस मे ना सिर्फ आप पैसा कमाओगे बल्कि एक अच्छा पद भी हासिल करोगे जिसे विषय की सम्पूर्ण जानकारी होगी और कई बच्चों को उनकी सफ़लता दिला सकते हो |
कह्ते है ना – “शिष्य की सफलता ,उसके गुरु की काबिलियत का परिचय देती है |”
(8) डेयरी फार्मिंग- (Dairy Farming Business Ideas)
डेयरी फार्म एक सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने का यह बिजनेस उन लोगों के लिए भी अच्छा हो सकता है जो स्वयं दूध उत्पादन करना चाहते हैं। इस बिजनेस में आप अपनी स्वयं की गायों या भेड़-बकरियों को भी पाल सकते हैं और इससे आप न केवल स्वस्थ दूध प्राप्त कर सकते हैं बल्कि इससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकते हैं। आप दूध से बने प्रोडक्ट जैसे घी, दही, पनीर, लस्सी और दूध केक आदि भी बना सकते हैं जो अधिक मूल्य उत्पादों के रूप में बेचे जा सकते हैं। इस बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको उचित पालतू जानवरों, उचित खाद-खुराक और पानी प्रबंधन, उचित संचालन की जानकारी होना आवश्यक है |आप इस व्यवसाय को कम से कम इनकम से शुरू कर सकते हैं और इसे विस्तार करने के बाद, आप अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए नए उत्पाद जोड़ सकते हैं। आप डेयरी फार्म मे सिर्फ 10,000 से निवेश करके 1,00,000 तक महीने की कमाई कर सकते हैं आप छोटे स्तर पर काम शुरू करना चाहते हैं तो आप दो गाय भैस से डेयरी बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं, दो पशु खरीदने पर आपको सरकार से 35 से 50,000 तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं | इस प्रकार डेयरी फार्म भी एक महत्वपूर्ण भाग है बिजनेस आइडिया का |
(9) योगा क्लास – (yoga class business ideas)
आज के समय में स्वस्थ रहना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप योगा क्लासेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत बहुत कम आती है, फायदा अच्छा-खासा होता है। इन सबसे पहले य़ह जानना जरूरी है कि योग होता क्या है योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी।
योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। इस शब्द का अर्थ ही ‘योग’ या भौतिक का स्वयं के भीतर आध्यात्मिक के साथ मिलन है | फायदे के साथ साथ स्वस्थ शरीर का भी निर्माण होता है साथ ही एक अच्छा जॉन मिलता है व्यक्ति मे एक आत्मविश्वास भी जगाता है ¦ कह्ते है ना – “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है|
आज के समय में योग पूरे संसार में प्रचलित है। योग लोगों को स्वस्थ बनाता है। हमारी जीवन शैली में भी सुधार करता है। आजकल बहुत सारे लोग योगा क्लासेस जॉइन कर रहे हैं। ऐसे में आप योगा क्लासेस खोलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको योग करना आता है या आपने योग में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है, तो आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। योगा क्लासेस शुरू करने के लिए प्राकृतिक हवा और रोशनी जेसी जगह की आवश्यकता होती है आप यह काम छत पर या किसी खुले हॉल में शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास छत या हॉल नहीं है तो आप किसी पार्क में भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।
(10) हेल्थ क्लब – (health club business ideas)
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे कोई बीमारी न हो। हमारी भाग – दोड़ भरी जिंदगी में हमारे पास अपनी सेहत का ख्याल रखने का समय ही नहीं होता है।हम सभी लोग पैसो के पीछे भाग रहे हैं हमे किसी भी तरह बस अपने भौतिक संसाधनों को बढ़ाना है वहीं दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण भी अनेक बीमारियों का कारण है। एक आम और प्रसिद्ध कहावत है ना – “स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है “
आज के टाइम में स्वस्थ रहना भी किसी खजाने से कम नहीं है। अगर आप इस फील्ड में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप एक हेल्थ क्लब खोल सकते हैं। जैसे योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, जिम आदि। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बात बहुत जरूरी है। वह यह है कि आपको फिटनेस फील्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपने इस फील्ड में कोई डिग्री या डिप्लोमा किया हो या आपने ट्रेनिंग की हो |
इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रचार करना भी बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे उतने ही आपके कस्टमर बढ़ेंगे। इसके साथ इस काम के लिए आपके पास जगह ना हो तो आप किराए पर जगह लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं
निष्कर्ष –
लॉक डाउन की कोविड जैसी महामारी ने लोगों के जीवन के प्रति नजरिया ही बदल दिया है। अब अधिकतर लोग जिंदगी को जीने के साथ साथ अपने आने वाले भविष्य को भी लेकर चिंतित हैं तथा भविष्य को सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं और यही वजह है कि वर्तमान समय में लोगों का रुझान बिजनेस की ओर कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। इसलिए अब लोगों मे बिजनैस को लेकर जागरूकता बढ़ी है और अपनी जमा पूँजी को बिजनेस में इन्वेस्ट करने कि इच्छा भी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।धन्यवाद |
business ideas, small business ideas, new business ideas, best business ideas, best business opportunity in the world, business ideas in hindi, business ideas,